नितिन दिनेश कौशिक
अफजलगढ़
श्री रामलीला कमेटी की एक अहम बैठक श्री रामलीला मैदान में आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2024-25 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत करने के साथ ही नए कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव भी संपन्न हुआ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निवर्तमान अध्यक्ष पत्रकार नितिन दिनेश कौशिक ने गत वर्ष का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिसे समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। इसके पश्चात अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान डॉ. संजीव गुप्ता ने पुनः पत्रकार नितिन दिनेश कौशिक के नाम का प्रस्ताव रखा। वहीं प्राचीन शिव मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय लोहिया ने वरिष्ठ समाजसेवी अमरीश अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। परंतु अमरीश अग्रवाल द्वारा अध्यक्ष पद की दौड़ में स्वेच्छा से अपना नाम वापस लेने पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा पत्रकार नितिन दिनेश कौशिक को निर्विरोध अध्यक्ष चुना लिया गया। अध्यक्ष के रूप में चौथे कार्यकाल की जिम्मेदारी संभालते हुए नितिन दिनेश कौशिक ने कहा समाज ने जो मुझ पर पुनः विश्वास जताया है उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। श्री रामलीला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है। बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक भी है। मैं अपनी पूरी निष्ठा और सहयोगी टीम के साथ मिलकर इस परंपरा को और भव्य बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व उनके पिता स्वर्गीय श्री दिनेश कौशिक भी तीन बार लगातार श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं। इस प्रकार कौशिक परिवार की यह सामाजिक और सांस्कृतिक सेवा की परंपरा अब चौथे अध्याय में प्रवेश कर चुकी है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी हरिश्चंद्र कर्णवाल व संचालन डॉक्टर संजीत गुप्ता और विश्वास शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर हरिश्चंद्र कर्णवाल, अतुल अग्रवाल (पंप वाले), अमरीश अग्रवाल, संजय लोहिया, विकास जैन, श्रवण अग्रवाल, अनुज वर्मा, हर्ष रस्तोगी, शरद कर्णवाल, मुकेश शर्मा, भीम सिंह रावत, सुनील कुमार, रॉबिन अग्रवाल, सुमित तेंगुरिया, आकाश अग्रवाल, आकाश महेश्वरी, अशोक अग्रवाल, मुकेश कौशिक, शिवालय कौशिक, हिमेंद्र बिष्ट, दीपक रुहेला, अजय कौशिक, विजय शर्मा, शिव प्रकाश अग्रवाल, पंकज रुहेला सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।