नितिन कौशिक
अफजलगढ़(बिजनौर) रविवार को क्षेत्र के ग्राम खुशहालपुर में स्वर्गीय श्री अरुण कुमार गहलोत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ठाकुर शैलेंद्र गहलोत, राम अवतार चौहान एवं मोहम्मद आरिफ द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक सत्यम भटनागर एवं वंश सक्सेना ने मुख्य अतिथियों का पारंपरिक रूप से फूल-मालाओं से स्वागत कर उनका अभिनंदन किया। आयोजकों ने टूर्नामेंट को स्वर्गीय अरुण कुमार गहलोत की स्मृति को समर्पित करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और ग्राम स्तर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। टूर्नामेंट के पहले दिन अफजलगढ़ की दो प्रमुख टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट के आगामी मैचों में आसपास के क्षेत्रों की टीमें भाग लेंगी और विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।