कोतवाली देहात। मंगलवार को 11:00 बजे जिलाधिकारी जसजीत कौर कोतवाली देहात पहुंची उन्होंने आगामी त्यौहार मोहर्रम व कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक व सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए तथा निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के दोनों और बनाई जा रही सर्विस रोड व नालो के नर्माण बरती जा रही कोताही पर नाराजगी जाहिर की गांव से बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले की ऊचाई कम करने सर्विस रोड तुरंत बनाने के आदेश दिए
जिलाधिकारी महोदया जसजीत कौर अपने पूरे सरकारी अमले के साथ कोतवाली देहात पहुंची ग्राम प्रधान इमरान समी कुरेशी के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीण,व्यापारी जिला अधिकारी से मिले। इस दौरान इमरान समी ने बताया कि फ्लाई ओवर के साइड में बनाई जा रही सर्विस रोड गहरी कर दी गई तथा नालों की ऊंचाई अधिक हो जाने के कारण बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही है जिससे दुकानों के सामने व गांव के रास्तों में पानी ओर कीचड़ भरा हुआ है जिससे लोगों का चलना दूभर हो रहा है। इमरान समी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि कोतवाली की आदि आबादी पीने के पानी से भी परेशान है।
जिलाधिकार ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर खूब हड़काया तथा तुरंत समस्या का निदान करने के आदेश दिये
उसके पश्चात जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मुख्य रूप से असलम कुरैशी पूर्व प्रधान, डॉ शफीक अहमद,लाईक कुरैशी, सोहेल बकर, मास्टर मोहम्मद हैदर, जावेद जी एडवोकेट, चौधरी वीरपाल सिंह, मास्टर कमर अब्बास आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
