बिजनौर। कावड़ यात्रा व मोहर्रम के जुलूस को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर कोतवाली देहात पहुंची थी एन एच द्वारा बनाए जा रहे फ्लाईओवर सर्विस रोड व नालों के निर्माण में लापरवाही की शिकायत ग्रामीण ने की थी इस दौरान जिलाधिकारी ने कोतवाली की समस्याओं को लिखित में देने को कहा था जिसमें बुधवार को संयुक्त रूप से युवा राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी ग्राम प्रधान इमरान समी ने जाकर जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र एडीएम प्रशासन को दिया।जिसमें कहां गया कि ग्राम कोतवाली देहात में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर में टेक्नीकल कमी के कारण T की हाईट कम कर दी गयी जिस को छिपाने के कारण रोड को लगभग 4 से 5 फिट नीचे खोदकर रोड बना दिया गया जिस कारण ग्राम के सभी रोडो का सम्पर्क मुख्य रोड से कट गया है, जिस के कारण ग्राम से वाहनों व पैदल चलने वालो व पानी निकासी कि समस्या बनी हुई है तथा ग्राम का मुख्य बाजार मे पानी भरे रहने कि वजह से व्यापार समाप्त हो गया है। उपरोक्त समस्या के कारण आनेवाले त्यौहार जैसे मुहर्रम, कांवड़ यात्रा को भी घोर समस्या का सामना करना पड़ेगा। मुख्य समस्या निम्नलिखित है मुख्य रोड से ग्राम मे अन्दर जाने वाले सभी रोड पर दोनो रैम्प बनाये जाये । ग्राम का जल निकासी की व्यवस्था ठीक की जाये।निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की T की ऊंचाई कम होने के कारण उत्पन्न होने वाली समस्या को तुरन्त हल किया जाये| निमार्णाधीन नालों की ऊँचाई कम की जाये|निर्माणाधीन नालो की सफाई करायी जाये| सर्विस रोड की उचाई बढाई जाये ताकी ग्राम के रोडो का सम्पर्क मुख्य रोड से बन सके हमारे ग्राम कोतवाली देहात का बिजली का फीडर अलग था,अब उस फीडर को और भी कई ग्राम से जोड़ दिया गया है, जिससे बिजली की समस्या बहुत ज़्यादा बनी हुई है। कोतवाली देहात का फीडर अलग किया जाए। गांव के लगभग 4 माह से पेय जल बन्द है अत: पेय जल की व्यवस्था तुरन्त ठीक की जाये।