नहटौर – नहटौर में पीर की चुंगी के पास शर्बत की सबील लगा कर राहगीरों की प्यास बुझाई गई यह सबील क्लासिक फ्लैक्स प्रिंटिंग की जानिब से लगाई गई जिसमें हज़ारों लोगों को शर्बत पिलाया गया याद रहे इस वक्त शदीद और झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है लोगों का घरों में रहना दुश्वार हो रहा है और राहगीरों का तो बुरा हाल है इसी को देखते हुए क्लासिक फ्लैक्स प्रिंटिंग की टीम ने सबील का इंतज़ाम किया जिसमें हज़ारों लोगों ने ठंडा शर्बत पीकर राहत महसूस की और सबील का आयोजन करने वालों को दुआएं और धन्यवाद दिया नहटौर में भी लोगों ने सबील लगाने वालों की तारीफ़ और हौसला अफ़ज़ाई की और उम्मीद ज़ाहिर की कि सबील लगाने का यह सिलसिला आगे भी और संगठन और समाजसेवी जारी रखेंगे
इस मौक़े पर मेराज अंसारी, रब्बानी अंसारी,फ़ैज़ान अंसारी, मौहम्मद हक़ानी,ई सरवर अहमद, मौहम्मद शाहज़ेब, आफ़ताब अहमद, युवा नेता सादिक़ अंसारी आमिर अंसारी और अदनान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे
