नितिन कौशिक
अफजलगढ़ (बिजनौर)26 जून श्री धनवंतरी हर्बल अमृतसर के सौजन्य से कस्बा रेहड़ स्थित अली क्लिनिक में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। कैंप प्रभारी विकल्प मुद्गल ने जानकारी देते हुए बताया किशिविर में 50 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। गुरुवार को आयोजित इस कैंप में मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा मोटापे से संबंधित रोगियों की संख्या अधिक रही। विशेषज्ञों की टीम द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह और दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे। जिससे अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। इस सफल आयोजन में डा. नौशाद अली, पीएसआर विकल्प मुद्गल, अंकित प्रजापति और अली क्लिनिक स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।